जेलर रिव्यू: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्टअवेटेड फिल्म जेलर आज 10अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयीI भारी भरकम बजट मे बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 49 करोड़ कमा लिए और ये आंकड़ा सिर्फ भारत का हैI फिल्म मे रजनीकांत ने धमाकेदार एक्शन से दर्शकों का दिल एक बार फिर जीत लिया। फिल्म में जैकी श्रॉफ ,शिव राजकुमार,योगी बाबू और राम्या कृष्णन जैसे दमदार कलाकार भी नजर आयेंगे। जबकि नेलसन इस फिल्म के कहानीकार और निर्देशक है।
फिल्म की कहानी
कहानी एक सख्त लेकिन ईमानदार जेलर मुथुवेल (रजनीकांत) की है जिसकी जेल मे एक खतरनाक गैंग का सरदार कैद है। उस गैंग के लोग अपने बॉस को जेलर की कैद से निकालने के लिए खतरनाक साजिश रचते है। लेकिन जेलर जो एक ईमानदार आदमी है, उसका एक और दूसरा रूप भी है जो बहुत ही डरावना है, और इस रुप के बारे उसकी पत्नी और घरवालों को भी कुछ मालूम अब इस खौफनाक सख्त जेलर से उस गैंग का सरदार बच कर निकल पायेगा या नही इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपकी फिल्म देखनी पड़ेगीI
रजनीकांत ने फिल्म मे हमेशा की तरह बेहतरीन काम किया है। एक ऐसा इन्सान जो घरवालों के सामने भोला-भाला दिखता हैI लेकिन गुंडों के सामने बेहद खतरनाक शेर की तरह हैI रजनीकांत सॉफ्ट और हार्ड दोनों ही रूपों में दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं । इस रोल के लिए उनका लुक परफेक्ट लगा हैI
कुछ सीन्स उनके धमाकेदार एक्शन और धुआंधार डायलॉगबाजी देखकर ऐसा लगता है कि उनके सामने नए हीरो फेल हैंI इसके अलावा जैकी श्रॉफ निगेटिव भूमिका मे दर्शकों को जरुर पसंद आयेंगेI रम्या कृष्णन ने भी जेलर की पत्नी का किरदार बखूबी निभाया है, उनकी अदाकारी भी प्रशंसनीय है। शिव राजकुमार और योगी बाबू ने भी बढ़िया एक्टिंग की है
फिल्म की खूबियां
जेलर एक दमदार एक्शन फिल्म है जिसका हर एक एक्शन सीन पर्दे पर बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म अपने फर्स्ट हाफ मे ही आपका मन लगाने में कामयाब हो जायेगी, क्योंकि फर्स्ट हॉफ मे ही बड़े करीने से सभी किरदारों को जोड़ दिया जाता है। फिल्म शुरू होने के बाद आप उसे पूरी देखें बिना नही रह पाएंगेI फिल्म निर्देशक नेलसन ने बढ़िया डायरेक्शन दिया है यहाँ तक कि फिल्म के डायलॉग भी कमाल के है जिन्हे सुनते ही पब्लिक थियेटर में तालियां और सीटियाँ बजाने पर मजबूर हो गई थी।
जेलर की कमियाँ
सेकंड हॉफ से पहले कहानी थोड़ी ढीली- ढाली लगती है, लेकिन जैसे ही एक्शन सीन्स की शुरुआत होती है फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है,और तब फिल्म मजेदार लगने लगती है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और वीएफएक्स भी मजेदार है हालाँकि फिल्म का संगीत ज्यादा दमदार नहीं हैI लेकिन तमन्ना भाटिया का एक आईटम नंबर आपको जरुर पसंद आएगाI
सारांश में रजनीकांत जिस स्टारडम के लिए जाने जाते है,उस लिहाज से फिल्म खरी उतरती हैI
यह भी पढ़ें; बिपाशा बसु ने किया खुलासा: देवी के दिल की हुई थी सर्जरी